जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि से संबंधित योजना के क्रियान्वयन हेतु आज कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र गगराई की अध्यक्षता में मानगो नगर निगम कार्यालय में अनुश्रवण समिति के बैठक का आयोजन किया गया। 10,000 रुपए तक की कार्यशील पूंजी ऋण की सहायता हेतु फुटपाथ विक्रेताओं का आवेदन प्राप्त करने हेतु सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वेक्षण में सभी फुटपाथ दुकानदारों का पुनः सर्वे के आधार पर बैंक ऋण हेतु आवेदन पत्र जमा किया जा रहा है जिसकी जानकारी अनुश्रवण समिति को दिया गया। अनुश्रवण समिति द्वारा सर्वेक्षण कार्य से संबंधित एवं विभिन्न बैंकों में बैंकिंग हेतु भेजे गए फुटपाथ दुकानदारों के आवेदनों का अनुश्रवण किया जाएगा। अनुश्रवण समिति के सदस्य माइक्रो फाइनेंस कंपनी के उज्जीवन बैंक एवं एस के एस बैंक के प्रतिनिधि को यह बताया गया कि 7% ब्याज की दर से फुटपाथ दुकानदारों को ₹10000 ऋण मुहैया कराया जाएगा। इस संदर्भ में अपने मुख्य शाखा में जानकारी दे दी जाए ताकि इन के सहयोग से भी फुटपाथ दुकानदारों को बैंक ऋण मुहैया कराया जा सकेगा। बैठक में एलडीएम श्री एस मूर्ति, नगर मिशन प्रबंधक, TVC के मेंबर, मानगो नगर निगम के एरिया लेबल फेडरेशन के सदस्य तथा अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.