शहीद गणेश हाँसदा के परिजनों से मिले डॉ गोस्वामी*
——————————————————–
_*डॉ गोस्वामी ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से शहीद गणेश के परिजनों से कराया बात*_
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने आज बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गाँव जाकर शहीद गणेश हाँसदा के परिजनों से मिले तथा परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। 21 वर्षीय गणेश हाँसदा दो वर्ष पूर्व भारतीय सेना में सम्मिलित हुआ था। लद्दाख स्थित भारत – चीन सीमा पर चीनी सैनिकों ने गणेश सहित कई जवानों की हत्या कर दी। डॉ गोस्वामी ने गणेश के पिता श्री सुबदा हाँसदा को ढाढ़ंस देते हुए कहा कि पूरा देश उनके परिवार के साथ है। इस अवसर पर डॉ गोस्वामी ने कहा कि गणेश हाँसदा का शहादत व्यर्थ नहीं जाएगा। चीन ने भारत से पंगा लिया है। चीन समझ ले कि अब भारत सन् 1962 का नहीं अपितु सन् 2020 का भारत है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे मजबूत हाथों में है। चीन अब अपने सैनिकों की लाशें गिनना शुरू करे तथा चीन अब अपनी बर्वादी की कहानी लिखना प्रारम्भ करे।
*डॉ गोस्वामी ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से फोन पर शहीद गणेश हाँसदा के माता- पिता से बातें कराया।*
डा गोस्वामी के साथ बहरागोड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष बाप्टु साव, मंडल महामंत्री राजकुमार कर, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री नंदजी प्रसाद, भाजपा नेता श्रीबत्स घोष, श्यामसुन्दरपुर मंडल भाजयुमो अध्यक्ष दुर्गा पद गिरि, भाजपा नेता रतन दास, कमलकांत बेरा, बाघराय मान्डी, परमेश्वर हेम्ब्रम, अश्विनी घोष, मनोज बासुरी भी शहीद गणेश हाँसदा के परिजनों से मिले।
Comments are closed.