जमशेदपुर।
चीन और भारत की सीमा पर आज चीनी सेना के हमले में भारत के तीन जवान शहीद हुए हैlशहीद हुए सभी सैनिको को विनम्र श्रद्धांजलि।काले ने कहा की चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में हमारे तीन बहादुर जांबाज़ शहीद हो गए हैं. यह बेहद दुःखद घटना है शहीदों में झारखंड का लाल कुंदनकांत ओझा भी है. लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर हमारी सेना ने चीन की इस हरक़त का करारा जवाब दिया और आगे भी जवाब देगी।उन्होंने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत के वीर सैनिकों को हमेशा याद रखा जायेगा।
Comments are closed.