लाइट्स, कैमरा और एक्शन! एण्ड टीवी के कलाकारों ने शूटिंग पर लौटने की तैयारी शुरू की

96
AD POST

एण्ड टीवी के आपके चहेते शोज और किरदारों ने एक बार फिर अपने
दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये कमर कस ली है। एण्ड टीवी जल्द
ही अपने शोज़ की शूटिंग शुरू करने वाला है, जिसमें ‘एक
महानायक-ंउचय डाॅ बी.आर आम्बेडकर’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’,
‘कहत हनुमान जयश्रीराम’, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’,
‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’
शोज़ शामिल हैें। ये सभी महाराष्ट्र सरकार के दिशानिर्देशों का
सख्ती से पालन करते हुए शूटिंग की शुरू करेंगे।
कोरोना वायरस की वजह से लगने वाले लाॅकडाउन से पिछले कुछ
महीने सभी लोगों के लिये काफी अनिश्चितता भरे रहे हैं। हर
कोई अपने घरों में बंद था और घर के कामों में व्यस्त
था। सभी अपने परिवारवालों के साथ रिश्तों को और मजबूत बनाने
में लगे थे, नये-ंउचयनये हुनर सीख रहे थे और अपने भूले-ंउचयबिसरे
शौक पर जमी धूल साफ कर रहे थे। लेकिन एक चीज थी जो उन्हें गति
दे रही थी उनके चहेते टेलीविजन शोज़ और किरदार।
आइये जानते हैं, एण्ड टीवी के सितारे अपने लाॅकडाउन से लेकर अब
अपनी शूटिंग शुरू करने के बारे में क्या कुछ कह रहे हैं।
आसिफ शेख, उर्फ एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के
विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, ‘‘मैंने इस समय का भरपूर उपयोग
अपने परिवार के साथ और अधिक वक्त बिताने में किया, अपने प-सजय़ने और
लिखने के शौक को दोबारा शुरू किया और साथ ही खाना बनाने
में भी खूब हाथ आजमाए। साथ ही मैं नये घर में भी शिफ्ट
हुआ, जोकि काफी मुश्किल काम था। इस लाॅकडाउन ने मु-हजये पहले
से कहीं ज्यादा समय और आजादी का महत्व सम-हजयाया। काम की बात करें
तो मु-हजये अपने किरदार विभूति नारायण में -सजयलने और दर्शकों का
मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार था। काफी सारे फैन्स कहते आ
रहे हैं कि उन्हें यह शो कितना पसंद है और वो लगातार इसे देख
रहे हैं। मैं अपने पहले वाले रूटीन में आने के लिये बेताब हो

रहा हूं। प्रोडक्शन टीम ने हमें शूटिंग से जुड़ी गाइडलाइन्स
और सावधानियों के बारे में अच्छी तरह सम-हजया दिया है। वो इस बात
का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी
तरह से पालन हो, जब कैमरे के सामने ना हों तो मास्क पहनें। इसके
साथ ही सेट पर काफी अच्छा सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।
शुभांगी अत्रे, एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ की
अंगूरी भाबी कहती हैं, ‘‘यह उम्मीद से कहीं लंबा ब्रेक था,
जिससे मु-हजये डांसिंग के अपने शौक को पूरा करने के साथ-ंउचयसाथ
नियमित रूप से मेडिटेशन करने का मौका दिया। मैंने काफी सारा वक्त
अपनी बेटी के साथ बिताया। मैं उसके साथ आर्ट और क्राफ्ट करने
के साथ-ंउचयसाथ, बेकिंग और कुकिंग का भी काम कर रही थी। वैसे,
मेरे दिमाग में हमेशा ही यह सवाल चलता रहता था कि कितनी जल्दी हम
काम शुरू कर सकते हैं? अब मैं बहुत खुश हूं कि हम पूरी सावधानी
और सतर्कता के साथ इस शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इतने
समय के बाद मु-हजये लाइट्स, कैमरा और एक्शन, शब्द सुनने का बेसब्री
से इंतजार है। हमें गाइडलाइन्स के बारे में बताया गया है और हम
हर समय पूरी तरह उन नियमों का पालन करेंगे। मैं बहुत ही खुश
हूं। मु-हजये ‘भाबीजी घर पर हैं’ के नये एपिसोड्स के साथ अपने
दर्शकों का मनोरंजन करने का इंतजार है।’’

एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की
भूमिका निभा रहे, रोहिताश गौड़ अपनी बात रखते हुए कहते
हैं, ‘‘मैंने यह समय घर के कामों को करने, बोर्ड गेम खेलने
और वीडियो काॅल पर अपने परिवार, दोस्तों तथा फैन्स के साथ
जुड़े रहने में बिताया। मैं काफी सालों से काम कर रहा हूं और
अचानक आयी इस रुकावट की वजह से मु-हजये शूटिंग की बहुत याद आ रही
थी। शूटिंग शुरू होने से मैं काफी खुश हूं। टीम ने हमें
सरकार द्वारा दिये गये गाइडलाइन्स के बारे में सम-हजया दिया है ताकि सभी
सुरक्षित रहें और हर समय उनका पालन हो सके। इस समय ने मु-हजये ना केवल
अपनी सेहत और सुरक्षा के लिये, बल्कि अपने आस-ंउचयपास के लोगों के लिये
भी जिम्मेदार होना सिखाया है। इसलिये, यह बेहद जरूरी है कि सुरक्षा
और सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाये।’’

योगेश त्रिपाठी, एण्ड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू
सिंह कहते हैं, ‘‘मु-हजये अपने किरदार दरोगा हप्पू सिंह की काफी याद
सता रही थी। साथ ही अपने सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स की
भी। मु-हजये जल्द ही शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।
मैंने अपना ज्यादातर समय अपने बच्चे को नई-ंउचयनई चीजें सिखाने के

AD POST

साथ कुकिंग में अपनी पत्नी का हाथ बंटाने और कुछ नई रेसिपी
सीखने में बिताया। इस लाॅकडाउन ने मु-हजये खुद से बात करने और
काफी ऐसी चीजें करने का मौका दिया जोकि मैं काफी समय से करने
के बारे में सोच रहा था। अब मु-हजये एक बार फिर अपने दर्शकों का
मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार है। टीम ने बारीकी से
सेनिटाइजेशन प्लान पर काम किया है ताकि हम सब सुरक्षित रहें और
शूटिंग के दौरान हर समय सुरक्षा नियमों का पालन हो सके।’’
कामना पाठक, एण्ड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की दबंग
राजेश कहती हैं, ‘‘इस लाॅकडाउन में मैं हर दिन गाने और
स्वादिष्ट खाना पकाने की प्रैक्टिस कर रही थी। सिंगिंग और कुकिंग
थैरेपी की तरह होती है और अपने फैन्स के साथ अपनी रेसिपी शेयर
करने में मु-हजये मजा आया। अब मैं उस काम पर वापसी कर रही हूं, जिसे
करना मु-हजये सबसे ज्यादा पसंद है, यानी एक्टिंग। सेट पर ना होना मु-हजये
बहुत खल रहा था और अपनी लाइनों की रिहर्सल ना कर पाना।
प्रोडक्शन टीम सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स का पालन का पूरा ध्यान
रख रही है। उन्होंने पहले ही हमें सम-हजया दिया है कि नये नियमों
का पालन किस तरह से किया जाना है। हम सब वापसी को लेकर उत्साहित हैं
और हमने जहां से चीजें छोड़ी थीं, वहां से दोबारा शुरू करने
के लिये बेहद उत्सुक हो रहे हैं।’’
एण्ड टीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ की ग्रेसी सिंह
कहती हैं, ‘‘यह सचमुच काफी मुश्किल समय है क्योंकि हम सब पूरी ताकत
से एक ही दुश्मन से लड़ रहे हैं। इस लाॅकडाउन ने मु-हजये खुद से
बात करने और डांस, मेडिटेशन और योगा जैसी एक्टिविटी करने का
मौका दिया। अब शूटिंग नयी गाइडलाइन्स के अनुसार होगी और
मु-हजये सेट पर वापस जाने और शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार
है। हमें नई गाइडलाइन्स की एक काॅपी दी गयी है और हम सब इस
बात को सम-हजयते हैं कि इनका पालन करना सबके हित में है। हम सबके
लिये यह जरूरी है कि हम इस न्यू नाॅर्मल को अपना लें और पूरे
उत्साह और हिम्मत के साथ वापसी करें।’’
स्नेहा वाघ, एण्ड टीवी के ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ की अंजनी
अपनी बात रखते हुए कहती हैं, ‘‘इस लाॅकडाउन ने मु-हजये अपनी तरफ
ध्यान देने और आराम करने का मौका दिया। मु-हजये मंडला आर्ट करने
का काफी सारा समय मिला और इससे मेरे अंदर काफी सकारात्मकता आयी।
मेरे परिवार में सभी लोग वर्किंग हैं; जिससे हमें एक-ंउचयदूसरे के और
करीब आने और क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला। मैं अपने

आम रूटीन में वापस आने के लिये उतावली हो रही हूं। साथ ही
इतने लंबे अंतराल के बाद पूरी कास्ट से मिलने का बेसब्री से इंतजार
है। बेशक, सेट पर हमें काफी सारी सावधानियां रखनी होंगी, लेकिन
जिंदगी तो चलती रहनी चाहिये।’’

‘गुडिया हमारी सभी पे भारी’ की सारिका बहरोलिया कहती हैं,
‘‘इस नई गाइडलाइन्स के साथ मु-हजये शूटिंग के उस रूटीन में आने
का इंतजार है। मैंने अपना शूटिंग बैग अच्छी तरह सैनेटाइज करके
तैयार भी कर लिया है। मैं बस ‘लाइट्स, कैमरा, एक्शन’ शब्द सुनना
चाहती हूं। मु-हजये इस बात की खुशी है कि मु-हजये लाॅकडाउन में
-हजयटपट रेसिपी सीखने का मौका मिला, इससे मु-हजये अपना टिफिन बनाने
और साथ ले जाने में मदद मिलेगी। साथ ही मास्क पहनना मेरे रूटीन
का हिस्सा बन चुका है और इसके बिना मैं बाहर नहीं निकलती हूं।
सबसे कहा गया है कि वे हर समय मास्क पहनें, अपने हाथों को
सैनेटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आगे हमारे
काफी बेहतरीन एपिसोड आने वाले हैं और उनके आॅन एअर होने
का मु-हजये बेसब्री से इंतजार है।’’
तो तैयार हो जाइये, अपने पसंदीदा शोज़ के एकदम नये

एपिसोड्स देखने के लिये,
जल्द आ रहा है केवल एण्ड टीवी पर!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More