कृषि उत्पादन बाजार समिति का नहीं मिला कोई सहयोग
जमशेदपुर। बुधवार को परसुडीह हाट बाजार परिसर की साफ-सफाई की गयी। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। यह सेवा कार्य परसुडीह हाट बाजार के छोटे-बड़े दुकानदारों द्धारा आपसी सहयोग से मिलकर किया गया। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कृषि उत्पादन बाजार समिति (मंडी समिति) का कोई भी सहयोग दुकानदारों को नहीं मिला, जबकि परसुडीह हाट बाजार परिसर की साफ-सफाई कराने की जिम्मेदारी बाजार समिति की हैं। साफ-सफाई करा रहे दुकानदारों का कहना था कि मंडी समिति द्धारा पिछले तीन-चार माह से सफाई नहीं कराये जाने के कारण बीमारी फैलने की संभावना थी, क्योंकि कचड़ों की ढेर पर ही सब्जी-फल की दुकानें लग रही थी। दुकानदारों ने लोगों को इस संक्रमण बीमारी से हरसंभव बचाव करने की अपील करते हुए हमेशा मास्क का इस्तेमाल करने, हाथ धोते रहने व साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही। इस सेवा कार्य मे ऋषि सिंह, महेश यादव, अरविंद कुमार वम्र्मन, परसुराम साव, मुखिया उमेश पुरान रागा आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.