जमशेदपुर – गैर कंपनी क्षेंत्र में बिजली की समस्या को लेकर भाजमो ने दिया विद्युत महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन
जमशेदपुर के गैर कम्पनी क्षेत्रों मेें प्रतिदिन हो रही विद्युत समस्या को लेकर भारतीय जन मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष रामनारायण शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को विद्युत महाप्रबंधक से उनके कार्यालय पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत महाप्रबंधक को बिजली की विभिन्न समस्याएं जैसे लोड शेडिंग के कारण विद्युत प्रवाह बाधित होना, एबी स्वीच पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने, बिरसानगर 2 ‘बी’ ओमनगर एवं उड़िया बस्ती के ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता कम होने के कारण लोड अधिक बढ़ने के फलस्वरूप बिजली कटने, तथा लोगों के सुरक्षा के दृष्टि से बिरसानगर जोन नं. 2 ‘बी’ बस्ती के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट का तार को हटाने, जमशेदपुर पूर्वी तथा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षतिग्रस्त पोल तथा जर्जर तार को बदलने सहित बिजली के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। भारतीय जन मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत महाप्रबंधक से इन समस्याओं का समाधान शीघ्र करने के लिए कहा ताकि लोगों को इस प्रचंड गर्मी में राहत मिल सके। अत्यधिक गर्मी होने तथा बिजली के बार-बार कटने के कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत महाप्रबंधक से कहा है कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं होता है और आम जनता को निर्बाध बिजली नहीं मिलती है तो भारतीय जन मोर्चा आंदोलन करने को मजबूर होगा। प्रतिनिधिमंडल में कोल्हान के प्रभारी संजीव आचार्य, जमशेदपुर पूर्वी के संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम के संयोजक मुकुल मिश्रा, महिला मोर्चा के संयोजक ब्यूटी तिवारी, सुबोध श्रीवास्तव, काशीनाथ प्रधान, सतीश गुप्ता आदि शामिल थे।
Comments are closed.