*पत्रकार बसंत साहू प्रकरण की हो पुनः जाँच-प्रीतम भाटिया*
सरायकेला-खरसंवा जिला अंतर्गत चौका थानेदार द्वारा बीडीओ की शिकायत पर वरिष्ठ पत्रकार बसंत साहू को कल जेल भेज दिया गया.इस घटना के बाद कोल्हान के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त हो गया.
AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन को जब यह जानकारी मिली तो ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,बाबूलाल मरांडी और झारखंड पुलिस को ट्वीट कर गिरफ्तारी मामले में पुनः जाँच की मांग की,जिस पर संज्ञान लेते हुए झारखंड पुलिस ने सरायकेला एसपी को संज्ञान लेकर जाँच करने का आदेश दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौका के पत्रकार बसंत साहू द्वारा सरायकेला उपायुक्त से कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी को फोन पर टेप कर वायरल करने पर मामला दर्ज कर बसंत साहू को चौका थाने द्वारा कल जेल भेजा गया था.
इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराएं लगाकर जिस प्रकार आनन फानन में पत्रकार को जेल भेजा गया उससे पत्रकार ऐसोसिएशन के सदस्यों में काफी रोष व्याप्त हो गया था.
ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी सरायकेला से बात की तो उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया.इस मामले को लेकर ऐसोसिएशन द्वारा आयुक्त कोल्हान के माध्यम से जल्द ही मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.
Comments are closed.