जमशेदपुर -ASI को ईलाज के लिए   झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन की जमशेदपुर शाखा ने सौपा पचास हजार का चेक

76

जमशेदपुर।

ओलिडीह op जमशेदपुर में पदस्थापित स0अ0नि0 मुरलीधर रजक के कैंसर बीमारी(प्रारम्भिक स्टेज) से ग्रसित होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन, जमशेदपुर के पदाधिकारी ओलिडीह op पहुंचे एंव परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन शाखा जमशेदपुर के नवसृजित इमरजेंसी फण्ड से 50,000/-रू0 सहयोग राशि दिया गया। साथ ही TMH मुम्बई में तत्काल ईलाज कराने हेतु अग्रतर कार्रवाई किया। निश्चित रूप से मुरलीधर रजक के मुंबई में ईलाज कराने में अत्यधिक राशि खर्च होगी। यदि सामूहिक हेल्थ इंश्योरेंस सभी सदस्यों का रहता तो उक्त प्रकार के बीमारी के ईलाज में सदस्यों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती। अतः पुनः महासंघ का ध्यान आकृष्ट कराना चाहूँगा की यथासिगरह सभी सदस्यों का सामूहिक स्वास्थ्य बीमा कराने का कस्ट किया जाय।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More