जमशेदपुर -उपायुक्त एवं एसएसपी ने कदमा स्थित प्रोफेशनल फ्लैट एवं मुसाबनी सीटीसी में बनाये गये क्वॉरंटाइन सेंटर का संयुक्त रूप से किया निरीक्षण
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर आवश्यक तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। इसी क्रम में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं एसएसपी श्री एम तमिल वाणन द्वारा कदमा स्थित प्रोफेशनल फ्लैट एवं मुसाबनी प्रखण्ड के स्वास्पुर ग्राम स्थित कांस्टेबल ट्रेनिग सेंटर (सीटीसी) में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी भी तरह के शिकायत का मौका नही देने की बात पदाधिकारियों से कही। उन्होने कहा कि क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो ये जरुर सुनिश्चित करें। एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किए तथा मौके पर प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को एक दूसरे से सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन की भी बात कही गई। मास्क का प्रयोग करने तथा नियमित हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से साफ करने को कहा गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अचंलाधिकारी, मुसाबनी श्री अजय कुमार रजक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*=============================*
*# Team PRD EastSinghbhum, Jamshedpur*
Comments are closed.