ख़ुद एम्बुलेंस चलाकर पहुँचें थे पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, साथ में पत्नी डॉ. श्रद्धा थी मौजूद।
जमशेदपुर। त्रिवेणी संगम बहरागोड़ा की बंगाल और उड़ीसा सीमा पर चेक नाका पर तैनात प्रशासनिक कर्मी और पुलिस के पदाधिकारी पर संक्रमण का ख़तरा इस समय बहुत ज़्यादा है क्योंकि विभिन्न राज्यों से लोग वापस आ रहे हैं। आने वालो की जाँच और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। बंगाल से सटे दारीशोल और उड़ीसा सीमा से सटे जामशोला पर दोनों चेक नाको पर यह कार्य किया गया। अभी सरकारी अस्पतालों पर दवाब बहुत ज़्यादा है इसलिए एक कोरोना योद्धा डॉक्टर ओर एक राजनीतिक कार्यकर्ता की अपनी अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को निभाने के लिए यह पहल की गई।
आज कोरोना योद्धाओं की आरोग्य सेतु एप के प्रावधानों के तहत ऑन स्पॉट मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच करवाई गई। डीहाइड्रेशन का शिकार होने से बचने के लिए ओआरएस पैक भी दिए गए। पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक कर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर और फेस शील्ड भी दिए गए।
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ख़ुद ही एम्बुलेंस चलाकर पहुँचें थे साथ में उनकी पत्नी डॉ श्रद्धा सामने बैठी थी। एम्बुलेंस में आक्सीजन और दवाईयों की व्यवस्था की गई थी ताकि अगर किसी कोरोना-योद्धा की तबीयत चिंताजनक हो तो उन्हें अस्पताल तक पहुँचाया जा सके।
Comments are closed.