जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में सामाजिक संस्था केसरी सेना द्वारा रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रहित हुए। लॉकडाउन के बीच ब्लड बैंक में संग्रहित रक्त के स्टॉक में कमी की ओर चिंता करते हुए केसरी सेना से जुड़े युवाओं ने इस दिशा में प्रयास किया। एकदिवसीय स्वेक्षीक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी मौजूद रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता सत्येंद्र शर्मा, पोटका के विधायक प्रतिनिधि नरेश लाल, कुशवाहा संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, राष्ट्रीय भोजपुरी मंच के कवलेश्वर पांडेय, ब्राह्मण युवा शक्ति संघ से अभिषेक ओझा और अरुण शुक्ला इत्यादि ने मौजूद रहकर युवा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केसरी सेना के मुख्य संयोजक प्रवीण प्रसाद, डब्लू तिवारी, रंजन पांडे, बिट्टू सिंह, सुधाकर दुबे, अमर तिवारी, नीरज शर्मा, पीयूष लाल, आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.