जमशेदपुऱ।
गुजरात के मोरबी जिले से 1100 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन टाटा नगर रेलवे स्टेसन पहुँची ,यह सभी प्रवासी मजदूर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हैं । पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि यह सभी प्रवासी मजदूर को अनुमंडल और उनके घरों तक पहुंचाने तक 50 बसें किया गया हैं, यह सभी ग्रीन जोन जिला से पहुँचे हैं,अब इन लोगो को इसी जिले में रोजगार देने की प्रयास की जाएगी । चाईबासा एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि मजिस्टेड और पुलिस बल की तैनाती की गई है ,सोशल डिस्टेंस का पालन की जा रही है, जमशेदपुर पुलिस और रेलवे के तरफ से काफी मदद हमलोगों को मिल रही है, पांच -पांच बसों पर पुलिस और मजिस्टेड कि प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि मजदूर अपने घर सही तरीके से पहुंच जाय ।
इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ,एसएसपी एम तमिल वणन ,चाईबासा के उपायुक्त अरवा राजकमल ,एसपी इंद्रजीत महथा आदि पदाधिकारी मौजूद रहें ।
Comments are closed.