■ अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड एवं मरीजों की समस्याओं के बारे में ली जानकारी।
शनिवार, जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में कोरोना जांच संबंधी कार्यों व मरीजों को हो रही परेशानी के मद्देनजर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने अस्पताल अधीक्षक संजय कुमार से मुलाकात किया। शनिवार को सांसद ने भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के संग अस्पताल अधीक्षक से कोरोना जाँच व अन्य समस्याओं पर जानकारी ली। सांसद विद्युत महतो ने अधीक्षक से कोरोना जांच में तेजी लाने तथा दूसरी बीमारी से अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों के बेहतर उपचार की बात कही। इस दौरान सांसद विद्युत महतो ने अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड एवं मरीजों की वर्तमान समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल की। अधीक्षक संजय कुमार ने कोरोना जांच संबंधी कार्यों की रिपोर्ट देते हुए बताया कि अस्पताल में अन्य बीमारियों के उपचार हेतु भर्ती हुए मरीजों को छुट्टी देने पर वापस घर जाने में साधनों का आभाव है। मरीजों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल लाया जाता है, परंतु छोड़ने के लिए कोई साधन की व्यवस्था नही हो पाती है। सांसद विद्युत महतो ने उपरोक्त समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से इस मामले पर बात करने का आश्वासन प्रदान किया। कहा कि जिले के उपायुक्त से इस संबंध में मिलकर समस्या का निदान करेंगे। उन्होंने अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे चिकित्सकों, नर्सों व सफाईकर्मियों के योगदान प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उन्हें कोरोना योद्धा बताया। कहा कि वैश्विक महामारी की इस इस घड़ी में भगवान बनकर लोगों की मदद कर रहे चिकित्सकों व नर्सों के योगदान का देश सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने खुशी जताई कि जिले में कोरोना संक्रमण से कोई प्रभावित व्यक्ति नही पाया गया है, ये हम सबके लिए राहत की बात है। उन्होंने लौहनगरी निवासियों व अन्य प्रदेशों से वापस आए निवासियों को लॉकडाउन के पालन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वॉरन्टीन रहने की अपील की।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, पप्पू सिंह उपस्थित थे।
Comments are closed.