सादगी पूर्ण तरीके से 7 मई को मनाएंगे आनंद मार्ग के प्रवर्तक भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी का जन्मदिन:- आचार्य चित्तस्वरूपानंद अवधूत**
सादगी पूर्ण तरीके से 7 मई को मनाएंगे आनंद मार्ग के प्रवर्तक भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी का जन्मदिन:- आचार्य चित्तस्वरूपानंद अवधूत*
जमशेदपुर 5 मई । लॉक डाउन के दौरान सेवा कार्य में लगे हुए सन्यासी गण एवं साधकों से संघ के महासचिव आचार्य चित्त स्वरूपानंद अवधूत ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न महामारी की स्थिति में लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मध्य नजर भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी का सौवाँ जन्मदिन 7 मई 2020 वैशाखी पूर्णिमा कोदुनिया के 180 देशों में फैले लाखों साधकगण अपने अपने घर पर ही मनाएंगे ।वर्तमान स्थिति में हम सब लोगों को राष्ट्र के द्वारा जारी एडवाइजरी को कठोरता से मान कर चलना है इसी के मद्देनजर सभी साधक गण अपने-अपने घर में ही गुरुदेव का जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मनाएंगे।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण जहां कहीं भी लोग परेशानी में फंसे हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था करना हम लोगों का परम कर्तव्य है।
Comments are closed.