जमशेदपुर।
भले ही राज्य सरकार के द्रारा अभी तक कोटा में पढ रहे छात्र – छात्राओ के लिए कोई फैसला नही लिया गया हो लेकिन कोटा मे पढ रहे छात्रो को जमशेदपुर आना शुरु हो गय़ा है। इसी क्रम में जमशेदपुर के दो अलग अलग चेक पोस्टो में उन्हे रोका गया । उसके बाद मेडिकल टीम के जॉचो उपरांत छोड़ दिया गया। सभी को 25 दिनो तक होम क्वारटाईन में रहने के लिए कहा गया है। उनका नबंर सर्विलांस टीम को भी दे दिया गया है।जरुरत पड़ने पर उन्हे बूलाने की बात कही गई है। बताया जाता है कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के खऱखाई पुल के पास बने चेक पोस्ट में इनोवा में सवार छात्र एवं छात्रांए सभी जादुगोड़ा के रहने वाले है।
Comments are closed.