जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र स्थित कदमा बाजार में 6 फल दुकानदारो के द्रारा अपने दुकान में विश्व हिन्दु परिषद का बैनर लगा कर फल बेचे जाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई करने का मामला अब तूल पकडने लगा है। इसको लेकर शहर के विहिप और भाजपा जिला पुलिस को घेर रही है । और अंदोलन करने की चेताबनी दे डाली है। वह जमशेदपुर (पू्र्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी उन फल दुकानदारो को भरोसा दिलाया है कि उन लोगो पर पुलिसिया कार्रवाई नही होगी। जबकि पू्र्व मुख्यमंत्री ऱघुवर दास नें इस घटना की निंदा की है।उन्होने साफ तौर पर कहा कि इस पर छोटे छोटे दुकानदारो पर यदि अकारण राज्य सरकार प्राथमिक दर्ज करती रही तो भाजपा सड़क पर उतर अंदोलन करेगी।
मालूम हो कि कदमा बाजार में 6 फल दुकानदारो ने अपने दुकान में विहिप का बैनर लगा कर फल बेच रहा था। उस मामले में किसी ने सी एम मे ट्वीट कर दिया। सी एम ने इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उसके बाद कदमा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 दुकानदारो सहित आठ लोगो पर शांति भंग करने का प्राथमिकी दर्ज की। उसके बाद मामला तूल पकडने लगा है।
Comments are closed.