VIDEO जमशेदपुर – निजी स्कूलों ने भी मदद के लिए बढ़ाया हाथ, जिला प्रशासन को सौंपा 7,250 कार्टून हॉर्लिक्स
जमशेदपुर।
गुरुवार को जमशेदपुर के निजी अग्रेजी स्कूलो ने सयूक्त रुप से मिलकर करीब साढे सात हजार हॉर्लिक्स के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है। और इस पैकेट को रेड क्रास को सौपा गया है।इस सबंध में झारखंड अनएडेडे एसोसिएशन के चैयरमैन बेली बोधन वाला ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में समाज के प्रति अपना उतरदायित्व निभाते हुए शहर के सभी निजी अग्रेजी स्कूलो ने मिलकर करीब 14 लाख पचास हजार रुपए जमा किया । और उस पैसे करीब साढे सात हजार दो पचास हार्लिक्स के कार्टून खरीदा गया और जिसे जिला प्राशासन को सौपा दिया गया। यह हार्लिक्स को जिला प्रशासन उन गरीब गर्भवाती माहिलाओ और बच्चो को देगी। जिन्हे इस वक्त यह उपलब्ध नही हो पा रहा है।
Comments are closed.