जमशेदपुर -वरीय पुलिस अधीक्षक ने पटमदा प्रखंड अंतर्गत लावा तथा गोबरघुसी में संचालित* *मुख्यमंत्री दीदी किचेन का लिया जायज
*हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाना मकसद-एसएसपी*
जमशेदपुर।
राज्य में घोषित लॉक डाउन के दौरान कोई भी जिलावासी भूखा ना रहे इस दिशा में जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में आज वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे द्वारा पटमदा प्रखंड अंतर्गत लावा एवं गोबरघुसी पंचायत में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचेन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीणों को सामाजिक दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में सामाजिक दूरी एक महत्पूर्ण हथियार है अत: सभी इसका अनुपालन अवश्य करें। उल्लेखनीय है कि सभी प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर पर संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचेन के माध्यम से प्रतिदिन दोपहर एवं रात्रि का भोजन जरूरतमंदों को आजीविका महिला समूह की महिलाओं द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
Comments are closed.