जमशेदपुर। राजस्थान कल्याण परिषद साकची (अग्रसेन भवन) द्धारा अनवरत 10 दिनों से दोपहर में 600 और शाम में 600 (कुल 1200) भोजन का पैकेट एवं खिचड़ी का वितरण शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जिला प्रशासन की पहल पर किया जा रहा हैं। सरकार द्वारा जारी सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए साकची अग्रसेन भवन में भोजन बन रहा हैं। इस संबंध में संस्था के ओम प्रकाश रिंगसिया ने बताया कि शनिवार 28 मार्च से लगातार सेवा का कार्य किया जा रहा हैं, जो लाॅकडाउन अवधि तक जारी रहेगी। साकची अग्रसेन भवन के बाहर भी खिचड़ी का वितरण किया जा रहा हैं। साथ ही जिला उपायुक्त के अनुरोध पर संस्था द्वारा मंगलवार 31 मार्च से आम नागरिकों को करोना से बचाव के लिए 200 ग्राम बोतल पैक सैनिटाइजर और मास्क मात्र 20-20 रूपये में साकची अग्रसेन भवन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध कराया जा रहा हैं। मास्क एवं सेनिटाईजर का विभाग प्रमुख महावीर मोदी को बनाया गया हैं। मास्क एवं सेनिटाईजर रेड क्रॉस की ओर से 20 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है ओर उसी कीमत पर आमजनों को दिया जा रहा है। प्रति व्यक्ति एक पीस दिया जा रह है। संस्था यह काम समाजसेवा के तहत मानव हित में कर रही हैं। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए इस कार्य को सफल बनाने में प्रमुख रूप से मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया, रामकृष्ण चैधरी, बजरंग लाल अग्रवाल, महावीर प्रसाद मोदी, सांवरमल अग्रवाल, भरत अग्रवाल, अजय चेतानी, ओम प्रकाश अग्रवाल, मोहित कांवटिया, रवि डोकानिया, नरेश कांवटिया, छेदीलाल अग्रवाल, रमेश मूनका, सुनील देबुका, सुमित रिंगसिया, श्याम खंडेलवाल, अमित रिंगसिया, दीपक पारिख आदि का योगदान मिल रहा हैं।
Comments are closed.