जमशेदपुर। शनिवार को लगातार पांचवें दिन पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्धारा चंदू लाल भलोटिया सोशल वेलफेयर एव आहार होटल सोनारी के सहयोग से रामजन्म नगर बस्ती कदमा, टाटा टिमकेन कंपनी के समीप ट्रक चालक दल, मानगो ट्रांसपोर्टनगर, पारडीह मे फसे दूर दराज से आए ट्रक चालक, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के बीच जाकर करीबन 500 पैकेट पुडी सब्जी एवं खिचड़ी का वितरण किया गया। आज के सेवा कार्य में मुख्य रुप से अशोक भलोटिया, बालमुकुंद गोयल, रामअवतार अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, उमेश साह, अशोक मोदी, पवन अग्रवाल, अरुण गुप्ता, महावीर अग्रवाल, विजय खेमका, पंकज छावछरिया, शारत अग्रवाल, हरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह का सहयोग रहा। इन सबका कहना हैं कि मारवाड़ी समाज हमेशा देश मे हर संकट की घडी मे समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का पालन किया है और आगे भी करता रहेगा।
Comments are closed.