● हमें कोरोना के अंधकार पर उम्मीद की रोशनी से विजय प्राप्त करना है : सांसद विद्युत वरण महतो
● घर पर रहें, रविवार को दीप जलाकर कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में एकजुटता का परिचय दें : दिनेश कुमार
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगो से आग्रह किया है। इस संबंध में सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे 5 अप्रैल को जरूर पीएम मोदी के आह्वान का समर्थन करें। ताकि यह साबित हो सके कि इस मुसीबत की घड़ी में कोई अकेला नहीं है, बल्कि सब एक दूसरे के साथ हैं।
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि हमें कोरोना के अंधकार पर उम्मीद की रोशनी से विजय प्राप्त करना है। उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा वक़्त में जब पूरे विश्व में कोरोना से त्राहिमाम स्थिति और हाहाकार मचा हुआ है। ऐसी परिस्थिति में भी भारत में स्थिति बदतर नहीं हुई है, यह पीएम मोदी की कोशिश और जबरदस्त शासन की वजह से ही संभव हो पाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जमशेदपुर वासियों से रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटों को बंद कर बालकनी में दीया, मोमबत्ती, टोर्च या मोबाइल का फ्लैश जलाने की अपील की है। कहा कि इस अभियान में हर एक को घर पर रहकर अपनी भागेदारी निभानी है। हमें अपने टीम के नेता नरेंद्र मोदी पर गर्व है। हम सभी घर पर रहकर सुरक्षित रहना जारी रखें।
● 06 अप्रैल को ‘सेवा दिवस’ के रूप में स्थापना दिवस मनायेगी भाजपा : अंकित
भारतीय जनता पार्टी 06 अप्रैल को सेवा दिवस के रूप में मनायेगी। इस दिन पार्टी का 40वां स्थापना वर्ष है। जमशेदपुर महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पार्टी कार्यकार्ताओं और व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से सेवा दिवस मनाने को कहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने विभिन्न मंडलों ने कोरोना आपदा से प्रभावित गरीबों के सेवार्थ चल रहे ‘मोदी आहार’ मुहिम को सराहते हुए इसे जारी रखने को कहा है और अन्य मंडलों और पार्टी नेताओं को भी इस अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। भाजपा के जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने बताया कि सोमवार 06 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ता अपने घरों से ही पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे। इस दिन जरूरतमंदों के मध्य कार्यकर्ता अपने घर के आसपास सेवा देंगे। भाजपाई अपने घरों में पार्टी का ध्वज लगाकर पार्टी के संस्थापकों और पितृपुरुषों के प्रति कृतज्ञता ज़ाहिर करेंगे। बताया कि इस आशय में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी मंडलाध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं को व्हाट्सएप संदेश भेजकर आग्रह किया है। भाजपा ने सेवा के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
Comments are closed.