जमशेदपुर -सिंह साहिबान के हुकमनामे पर पहरा दें सिंह सभाएं: इंद्रजीत

92

घरों में मनेगा खालसा सृजना दिवस, करेंगे सहज पाठ
जमशेदपुर। 13 अप्रैल को 322 वां खालसा पंथ सृजना दिवस वी सिख संगत अपने घरों में मनाएं। पांच सिंह साहिबान द्वारा जारी हुकुमनामे का हवाला देते हुए तखत श्री हरिमंदिर साहब प्रबंधन कमेटी पटना के उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह ने पूरी दुनिया की सिख संगत से अपने अपने घरों में खालसा सृजना दिवस मनाने का आह्वान किया है।
सरदार इंदरजीत सिंह के अनुसार कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरी मानव जाति को बचाने के लिए सिंह साहिबान का यह सराहनीय फैसला है। इसे शिरोधार्य किया जाना चाहिए।उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने पूर्वी भारत की सभी गुरुद्वारा कमेटियों एवं सिंह सभाओं से अपील की है कि वे 13 अप्रैल को गुरु मर्यादा के अनुसार समस्त मानव जाति के कल्याण एवं भले के लिए अरदास करें।
सिंह सभाएं 11 अप्रैल को अखंड पाठ रखें तथा इसका भोग 13 अप्रैल को डालें अथवा 13 अप्रैल बैसाखी को सहज पाठ का ही आयोजन कर अरदास करें। पूरी दुनिया में लॉक डाउन है और भारत सरकार ने देश भर में आपदा कानून लागू कर घरों में रहने की अपील नागरिकों से की है।
ऐसे में समस्त सिख परिवारों एवं सिख सभाओं को सरकार के साथ कदमताल करते हुए अच्छे शहरी होने का कर्तव्य निभाना चाहिए। 13 अप्रैल को बैसाखी वाले दिन भी गुरुद्वारों में सोशल डिस्टेंस का पूरा प्रबंध सिंह सभाओं द्वारा किया जाना चाहिए।
वहीं उन्होंने संगत से अपील की है कि सभी पांच तख्तों एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारों से ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम होंगे और इसका लाभ घरों में सीमित रह कर संगत के द्वारा लिया जाना चाहिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More