जमशेदपुर। खुटाडीह सोनारी में गरीब और जरूरतमंद जिसका राशनकार्ड भी नहीं वैसे लोगों को चावल दाल सब्जी मसालें वितरण किया गया जिसमें नंद प्रसाद, अजय श्रीवास्तव , संजीव सिन्हा , अबू अशरफ , राजेश सिंह , किशोर ओझा ,उपेन्द्र गिरी , मुरारी लहरी , राजू कर्मकार, बुद्धशेवर सुजीत वर्मा और उपस्थित रहे ।
Comments are closed.