जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्धारा शुक्रवार को लगातार चैथे दिन चंदू लाल भलोटिया सोशल वेलफेयर एव परमानंद देवा देवी ट्रस्ट के सहयोग से नगर निगम के सफाई कर्मचारी, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बस्तियों एवं लॉक डाउन मे फंसे दूरदराज से आए ट्रक चालक दल के बीच जाकर करीबन 300 पैकेट भोजन एवं पानी वितरण का सेवा कार्य जारी रहा। आज मुख्य रुप से अशोक भलोटिया, रामअवतार अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, उमेश साह, अशोक मोदी, पवन अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल सत्यनारायण अग्रवाल, महावीर गुप्ता, अरुण, विजय, संतोष आदि का विशेष योगदान रहा। इन सबका कहना हैं कि मारवाड़ी समाज हमेशा देश मे हर संकट की घडी मे समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का पालन किया है और आगे भी करता रहेगा।
मारवाड़ी सम्मेलन करेगा संस्थाओं का सम्मानः-
जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष उमेश साह ने कहा कि इस वैश्विक संक्रमण कोरोना बीमारी से आयी विपदा की घडी मे समर्पित भाव से अपनी सेवा दे रही उन सभी संस्थाओं का अभिनंदन पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से देश की परिस्थिति अनुकुल होने के पश्चात एक समारोह का आयोजन कर किया जाएगा। जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री अशोक मोदी ने समाज की उन सभी संस्थाओं के प्रति अभार प्रकट किया जो आज इस विपदा की घडी मे जरूरत मंद लोगों के बीच जाकर सेवा दे रही है। उन्होंने समाज के गणमान्य लोगों से अपील की हैं कि इस संकट की घडी मे भूखे प्यासे लोगों की मदद के लिए अपना योगदान दे।
Comments are closed.