जमशेदपुर।
श्री दिग बिन्दु आशीर्वाद मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में गौ रक्षा हेतु एव मानव कल्याण हेतु गौ ज्ञान महायज्ञ का आयोजन दिनांक 1 मार्च से 6 मार्च तक टेल्को 26 नम्बर रोड दुर्गा पूजा मैदान में किया जा रहा है । गोविन्द मठ से आए श्री श्री देवल ऋषि असितानन्द जी महाराज के मुख से कथा और पंडित अखिल पांडेय और सुरज जी आचार्य के द्वारा पूजा अर्चना किया जाएगा । आयोजनकर्ता राम कृष्ण दूबे ने बताया कि सनातन धर्म में गौ माता को मां माना जाता है पर आज मां की रक्षा करना अत्यंत आवश्यक हो गया है ऐसे में आम जन के बीच गौ माता के द्वारा क्या क्या फ़ायदे है और उनकी रक्षा करना कितना जरूरी है यह बताना जरूरी है इसलिए गौ रक्षा हेतु गौ ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है इसमें हनुमान चालीसा पाठ, रूद्राभिषेक ,गौरी कन्या नामकरण और गौरी कलश यात्रा का आयोजन होगा । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी विधानसभा के विधायक श्री सरयू राय जी उपस्थित रहेंगे ।
Comments are closed.