जमशेदपुर -स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, खाद्य एवं औषधि का किया समीक्षा
जमशेदपुऱ।
आज आईपीएच सभागार में राज्य के सभी ड्रग इंस्पेक्टर, सिविल सर्जन, और जिला प्रोग्राम अधिकारी के साथ हुए बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने खाद्य और औषधि की समीक्षा बैठक की।बैठक को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर सिर्फ परेशान करने के लिए कार्य नही करे बल्कि नशीली दवाओं के रोकथाम के लिए प्लान के साथ काम करे।
साथ ही उन्होंने क्लिनिकल स्टेबलाइजमेंट एक्ट को मजबूती से लागू करने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि हम सिर्फ रूटिंग वर्क करने नही आया हूँ बल्कि स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सुधार के लिए परिवर्तन करना हमारा उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि मिलावटी सामानों के बिक्री पर रोक लगाना सुनिश्चित हो,उन्होंने बताया कि हम अच्छे अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।
लिंग अनुपात को संतुलित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड में लिंग अनुपात की स्थिति बेहतर नही हैं, इसके संतुलन के लिए पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ को भी जोड़ा जाएगा।
क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने का प्रस्ताव
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तर्ज पर रांची और जमशेदपुर 2 शहरों में क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने का प्रस्ताव हैं, इसमे मुंबई के जुहू चौपाटी के तर्ज पर कार्य किया जाएगा।जिसमें स्ट्रीट फूड हब को साफ सुथरा और बेहतरीन बनाया जाएगा।जहाँ वेंडर्स सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री नितिन कुलकर्णी, अभियान निदेशक श्री शैलेश चौरसिया,सभी जिलों के सिविल सर्जन, ड्रग इंस्पेक्टर, जिला प्रोग्राम अधिकारी उपस्थिति रहे।
Comments are closed.