जमशेदपुर-तीन देवियों के भव्य मंदिर जैसा झारखंड मे दुसरा नहीं – रघुवर दास

242
AD POST

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन, 10000 भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण
जमशेदपुर। साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ में तीन देवियों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सह मंदिर उद्घाटन समारोह के आठवें दिन गुरूवार की सुबह नित्य पूजा के बाद तीनों देवी (श्री महालक्ष्मी माता, श्री अंजनी माता और श्री राणीसती दादी जी) का दिपोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंदिर पहुँच दीप प्रवजलित कर देवियों की पूजा अर्चना किये। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की जमशेदपुर मे माता के इस मंदिर की खूबसूरती अपना आप मे आकर्षित करती है। इतने कम समय मे कार्य पूर्ण करना, इसके लिए मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं विशेष कर मन्दिर निर्माण कार्ये से जुडी युवा पीढ़ी बधाई की पात्र है। उन्होने कहा कि पुरे झारखंड राज्य मे इस तरह का भव्य मन्दिर दुसरा नहीं है। इस मन्दिर मे राजस्थान कि झलक एवं वहाँ कि कला कृति को दर्शाती हैं। इससे पहले ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि रघुवर दास को पगड़ी, दुपटटा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने स्वगात भाषण देकर किया। उन्होंने मंदिर निर्माण में किसी भी रूप में सहयोग करने वालो के प्रति अभार प्रकट करते हुए कहा कि माता की इच्छा से मंदिर का निर्माण हो पाया हैं।
मौके पर मंच पर उपस्थित लोगों में ट्रस्ट के सचिव प्रमोद भालोटिया, महोत्सव कार्यकम संयोजक महावीर अग्रवाल, सह संयोजक सुरेश कांटिया, अशोक मोदी, राजकुमार चंदुका, अशोक भालोटिया, जीवन नरेडी, आर.के.चैधरी, अशोक चैधरी, संतोष अग्रवाल, मुरलीधर केडिया, नरेश मोदी, नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, सुनील सिंघानिया, सुशील चैधरी, विष्णु अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुमन अग्रवाल ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सन्नी संघी ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाने के लिए शहर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ, सभी सामाजिक संस्थाओं, ट्रस्ट के सदस्य, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि का मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आभार प्रकट किया। पूजा के बाद दोपहर एक बजे से प्रसाद का शुभांरंभ किया गया। लगभग दस हजार से अधिक (10000) भक्तो ने दादी का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले भक्तों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर माता एवं मंदिर का दर्शन किया। देवियों के प्रति आस्था व निष्ठा होने के कारण शहर के लगभग हर क्षेत्र से भक्तगण प्रसाद ग्रहण करने आये थे। महिला एवं पुरूष भक्तों के लिए अलग अलग स्थानों पर प्रसाद की उचित व्यवस्था की गयी थी। इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सह मंदिर उद्घाटन समारोह का भव्य समापन हुआ। आठों दिन पूजन का सभी कार्य विधिवत रूप से मथुरावासी आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी महाराज के पावन सानिध्य में वेद मंत्र के ज्ञाता 21 पुजारियों के समूह ने कराया।
इनका रहा योगदानः- आठों दिन धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कमल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, अशोक मोदी समेत संतोष अग्रवाल, पवन अगवाल, राजकुमार चंदुका, अशोक चैधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, आर के चैधरी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंकित अग्रवाल गोलु, सन्नी संघी, अमित अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, आकाश साह, नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, सुनील सिंघानिया, सुशील चैधरी, विष्णु अग्रवाल, ऋषु अग्रवाल, अभिषेक भालोटिया, प्रमोद जालुका, गौरव जवानपुरिया, अंकित मोदी, सुरेश कांवटिया, मुरारी लाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नरेश संघी, विष्णु धानुका, गुडडू शर्मा, मिन्टु अग्रवाल, सुरेश खेमका, कृष्णा अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल, नरेश मोदी, सुमित अग्रवाल, सुनील सिंघानिया, गौरव अग्रवाल, विष्णु धानुका, सतीश शर्मा, लक्ष्मीकांत खीरवाल, बजरंग लाल अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More