चाईबासा -बंदगांव प्रखंड के मेरोमगुटू गांव में “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” का आयोजन,स्टॉल लगाकर किया गया जन समस्याओं का निवारण
कार्यक्रम में सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोरा चक्रधरपुर विधायक श्री सुखराम उरांव जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
संतोष वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड स्थित मेरोमगुटू ग्राम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी -सह- समाज कल्याण पदाधिकारी एजाज़ अनवर, जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, बंदगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे।ज्ञातव्य है कि उक्त कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा राज्य में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, वेतन, मानदेय आदि मामलों का निष्पादन करते हुए केंद्र/राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है।
सुदूर गांव में कार्यक्रम आयोजित कर वंचितों को दिया जा रहा है सरकारी योजना का लाभ
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान श्रीमती सांसद ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन सीधे आम जनता से रूबरू होते हुए सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वंचित लाभुकों को देने का एक सराहनीय कार्य का शुभारंभ हुआ है।उन्होंने कहा कि उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए जनता दरबार के माध्यम से सुदूर गांव में रह रहे आमजनों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।सांसद के द्वारा आमजनों के माध्यम से संज्ञान में आए प्रमाण पत्र निर्गत एवं राशन वितरण में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन समस्या के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया गया।
राज्य सरकार का प्रयास है कि आम जनों की समस्याओं को उनके बीच जाकर निष्पादित किया जाए
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान चक्रधरपुर विधायक श्री सुखदेव उरांव ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के द्वारा आम जनों के पास जाकर उनके समस्या का निराकरण करना है, इसी कार्य को सफलतापूर्वक करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आम जनों से अपील किया कि आप सभी अपनी शिकायतों एवं समस्याओं को कार्यक्रम में लेकर आएं एवं स्थल पर ही समस्या का समाधान पाएं, इसके लिए जिला उपायुक्त के नेतृत्व में सरकार के सभी विभाग के पदाधिकारी/कर्मी स्टाल में उपस्थित है।
Comments are closed.