मंदिर के जमीन को पण्डित पर लगा आरोप
जमशेदपुर।
गोलमुरी स्थित ईस्ट प्लांट के सुर्य मंदिर बस्ती में बना मंदिर के पण्डित पर स्थानिय लोगो ने मंदिर के जमीन को घेरने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत स्थानिय लोगो ने जिला के उपायूक्त रविशकंर शुक्ला से की है। यही नही लोगो का कहना है कि जिला प्रशासन इस मंदिर का संचालन खुद करे। इस सबंध में बस्ती बासियो का कहना है कि यह मंदिर स्थानिय लोगो के सहयोग से बनाया गया है।और वहा पुजा पाठ के लिए कमल नारायण चौबे नामक व्यक्ति को पण्डित को रखा गया । लेकिन कुछ दिनो को बाद से ही उनके द्रारा मंदिर के सामने वाले जमीन को अतिक्रमण किया जाने लगा है। जबकि उस जमीन को बस्ती वाले सामुदायिक भवन बनाने के लिए ऱखे थे।
Comments are closed.