जमशेदपुर – पार्किंग के मामले में JNAC ने की बैठक, प्रभारी विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने दिया कई दिशा- निर्देश
जमशेदपुर।
पार्किंग को ले कर आये दिन आम लोगो मे दैनिक समाचार के माध्यम से जानकारी और उनकी शिकायतों का समाधान करने हेतु प्रभारी विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा संवेदकों के साथ बैठक किया गया । जिसमें सभी संवेदकों को निदेश दिया गया कि । जिस निविदा के शर्तों के अनुसार पार्किंग वसूली के लिए कार्य मिला हैं उन सभी संशोधित स्थलों पर सभी नियम एवं शर्तों के साथ कार्य करेंगे । जिसमे पार्किंग स्थल पर शिकायत एंव सुझाव हेतु संवेदक का मोबाइल नम्बर ,जोन एवं समय सारिणी के साथ पार्किंग शुल्क दर सूचना पट्ट पर अंकित कर जानकारी प्रदान करेंगे । वसूली के लिए कार्यरत कर्मी अपने पहचान पत्र के साथ जैकेट पहने हुए रहेंगे , समय , आगमन प्रस्थान का समय अंकित करेंगे , वाहन संख्या अंकित करेंगे जिसमे आगमन से 15 मिनट तक पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा एवं प्रथम 2 घंटे के लिए दोपहिया वाहन के लिए 5 रुपये और चारपहिया वाहन के लिए 10 रूपये उसके उपरांत निविदा के शर्तों के अनुसार निर्धारित ज़ोन (ग्रीन, येलो, एवं,ऑरेंज) स्थल के अनुरूप राशि वसूली करेंगे । किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर निविदा के शर्तों के अनुसार करवाई की जाएगी । यह 15 दिनों तक नजर बनाए रखी जायेगी एवं संवेदकों के द्वारा अपना पक्ष रखते हुए जो समस्या बताई गई उसका इन 15 दिनों के भीतर अध्यन करते हुए उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार निर्णय लेते हुए आगे की कार्यवाई की जाएगी ।
Comments are closed.