जमशेदपुर -झांकियों के साथ कल नगर भ्रमण पर निकलेगी तीन देवियां

97
AD POST
अयोध्या के प्रमुख संत राम विलास वेदांती महाराज होगें शामिल
जमशेदपुर। सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट के नेतृत्व में शहर के मारवाड़ी समाज द्वारा साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ में नवनिर्मित तीन देवियों (श्री महालक्ष्मी, श्री राणी सती दादी एवं श्री अंजनी माता) का विराट एवं भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 20 फरवरी से शुभांरंभ हो गया हैं, जो गुरूवार 27 फरवरी तक चलेगा। इसी क्रम में 25 फरवरी मंगलवार की सुबह पूजा के बाद 11.15 बजे से मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमाओं का भव्य नगर भ्रमण का आयोजन होगा जो मंदिर परिसर से आरंभ किया जाएगा। 
इस संबंध में रविवार को मंदिर परिसर में मारवाड़ी समाज के विभिन्न सामाजिक एवं घार्मिक संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने मीडिया को बताया कि इस भव्य शोभा यात्रा मे झुंझुनूं से आयी दादी की ज्योत, दादी की भव्य झांकी, दादी के निशान, माता लक्ष्मी की झांकी, राम दरबार, माता अंजनी की झांकी के साथ ही बाबा श्याम के फाल्गुन उत्सव के उपलक्ष्य मे बाबा श्याम का भव्य दरबार, बाबा श्याम के निशान, फूलों की होली आदि आकर्षण के केन्द्र होगंें। 
AD POST
आयोजकों ने आगे बताया कि नगर भ्रमण में मुख्य अतिथि अयोध्या के प्रमुख संत एवं पूर्व सांसद राम विलास वेदांती जी महाराज उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा साकची के विभिन्न क्षेत्रों से होकर वापस मंदिर पहुॅचेगी। यात्रा के मार्ग में मारवाड़ी समाज के सभी धार्मिक संगठनों के द्वारा यात्रा का स्वागत एवं भक्तजनों की सेवा की जाएगी। इस कार्यक्रम मे जो भी भक्त गण दादी एवं बाबा श्याम के निशान उठाने के इच्छुक हो उन सभी श्रद्धालू से अनुरोध है कि वो निशान यात्रा का कूपन सोमवार तक मंदिर से प्राप्त कर अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर ले। साथ ही मारवाड़ी समाज के सभी बंधुओं से आग्रह है कि इस यात्रा में शामिल होकर देवी देवताओं के भ्रमण को विराट एवं भव्य बनाने में अपना योगदान दें जिससे यह शोभा यात्रा जमशेदपुर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो जाए। 
प्राण प्रतिष्ठा सह मंगल पाठः- बुधवार 26 फरवरी को सुबह पूजा के सभी देवी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगा। इसी दिन दोपहर एक बजे से राणीसती दादी जी का भव्य मंगलपाठ होगा। रात्रि 9 बजे से विराट भजन संध्या शुभारंभ होगा, जो देवियों की इच्छा तक चलेगा। मंगलपाठ का वाचक करने और भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देने के लिए ख्याति प्राप्त कोलकाता के कलाकार सौरव-मधुकर की जोड़ी अपनी टीम के साथ आ रहे हैं। बुधवार को सभी भक्त दादी के प्रधान मंदिर झुनझुन धाम से आ रही दादी जी की ज्योति का दर्शन कर सकेंगें, जो विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। गुरूवार 27 फरवरी को महाप्रसाद के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा। 
संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से संतोष अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया, महावीर अग्रवाल, कमल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, अशोक मोदी, सुरेश कांवटिया राजकुमार चंदुका, अशोक चैधरी, विजय मित्तल, श्रवण मित्तल, अजय चेतानी, जीवन नरेड़ी, सुनील सिंहानिया, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंकित अग्रवाल गोलु, आकाश साह, सन्नी संघी, ऋषु अग्रवाल, अभिषेक भालोटिया, प्रमोद जालुका, नरेश संघी, विष्णु धानुका, गुडडू शर्मा, मिन्टु अग्रवाल, सुरेश खेमका, कृष्णा अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गौरव जवानपुरिया, आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More