कदमा में ‘मुक्त मंचÓ का बहुभाषिक सांस्कृतिक कार्यक्रम
पहचान बढ़ाने में मातृभाषा का अहम योगदान : सबिता
‘मुक्त मंचÓ के बहुभाषिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति
जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर आज कदमा स्थित न्यू फार्म एरिया दुर्गापूजा मैदान में बहुभाषिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम से लोगों को दिल जीत लिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में डा. काजोल सेन ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के तात्पर्य पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन दीपक मित्रा एवं पल्लब दलाल ने किया. समारोह के प्रथम चरण में कई नामीगिरामी भाषाविद व साहित्यकारों ने अपने विचारों को साझा किया.
मौके पर बतौर अतिथि ईंचागढ़ की विधायक सबिता महतो मौजूद थीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मातृभाषा से ही हमारी पहचान होती है, इसलिये हम सबको न सिर्फ बोलचाल में इसका अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिये, बल्कि इसके संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिये. मौके पर डा. वीणापानी महतो ने सबिता महतो का अभिनंदन गुलदस्ता देकर किया. ‘मुक्त मंचÓ के बैनर तले आयोजित उक्त सांस्कृतिक आयोजन में बहुभाषी कलाकारों ने संताली, बंगला, हिंदी, उर्दू, ओडिय़ा, पंजाबी, भोजपुरी तथा राढ़ बंगला लोक संगीत एवं नृत्य, कविता पाठ, नृत्य गीत आलेख, झूमुर एवं संताली नृत्य का मंचन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उदय भानु घोष, समित कार, माझी बाबा बींदे सोरेन, बबलू, धरम राज हेंब्रम, अनिमा बोस, बापी चटर्जी, अमित कार, गौतम बोस आदि ने अपना योगदान दिया.
इन कलाकारों ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से बिमल चक्रवर्ती, सुजॉय राय, संदीप विश्वास, प्रदीप कुमार बाग, प्रेमलाल साहू, सरदार मनमोहन सिंह, अंजन रॉय, सुभाष मुखी, सुशांत मुखी, राजेन्द्र साह राज, ज्योतिर्मय रक्षित, स्वरूप सिन्हा, मदन, सुमिता घोष, अनिंदिता चक्रवर्ती, अमृता मल्लिक, श्रेया गांगुली चक्रवर्ती, गार्गी, सुमैया शमीम सहित कवि बिपिन बिहारी मुखी लोक संगीत अकादमी, कलाकृति क्रियेटिव एकादमी, संगीत भारती, बिदू चांदन इतुन आसारा तथा कदमा न्यू फार्म एरिया दुर्गापूजा कमिटी के कलाकारों ने आयोजन में भाग लिया.
Comments are closed.