फिटजी का एडमिशन टेस्ट 22 मार्च और 5 अप्रेल को
जमशेदपुर। भारत में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अग्रणी संस्थानों में से एक, फिटजी ने अपने एडमिशन टेस्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। यह एडमिशन टेस्ट 22 मार्च और 5 अप्रेल 2020 को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए छात्र ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आवेदन भर सकते हैं। इस एडमिशन टेस्ट के जरिए कक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के छात्र फिटजी के क्लासरूम प्रोग्राम को जॉइन कर सकते हैं। इस प्रकार छात्र न सिर्फ अपनी तैयारी समय से पहले शुरु कर सकेंगे, बल्कि उन्हें बुद्धिमान छात्रों के साथ पढ़ने का मौका भी मिलेगा। इतना ही नहीं, उन्हें सेल्फ स्टडी के लिए पर्याप्त समय मिलने के साथ अपनी कमियों पर काम करने और एडिशनल प्रेक्टिस टेस्ट का अभ्यास करने का अवसर भी मिलेगा। फिटजी ग्रुप के निदेशक, आर एल त्रिखा ने बताया कि, “विज्ञान और गणित की मजबूत नींव रखना, बुद्धिमता को बढ़ावा देना, छात्रों में कॉन्सेप्ट की समझ और विश्लेषणात्मक कौशल विकसित करना, फिटजी का मुख्य उद्देश्य है, जिससे छात्र एक बेहतरीन इंजीनियर और वैज्ञानिक बनने की दिशा में काम कर सकें। फिटजी एडमिशन टेस्ट के जरिए छात्रों को समय से पहले ही तैयारी शुरु करने का मौका मिलेगा, ताकि वे मुश्किल लेवल को भी आसानी से पार करने में सक्षम हो सकेंगे। इस वन इयर क्लासरूप प्रोग्राम में छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के बुनियादी सिद्धांतो के बारे में बताया जाएगा। इस प्रकार छात्रों में विश्लेषणात्मक कौशल और सोच-विचार करने की क्षमता विकसित होगी, जिसकी मदद से वे कठिन से कठिन समस्याओं को आसानी से हल करने में सक्षम हो जाएंगे।”
Comments are closed.