जमशेदपुर -सूर्यमंदिर में श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां हुई पूर्ण, पूर्व मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

96
AD POST

35 सदस्यों की आचार्यों की टीम समेत 15 सदस्यों के कथावाचक की टीम 21 को पहुंचेंगी शहर

जमशेदपुर: सूर्यमंदिर कमिटी द्वारा नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा व साप्ताहिक धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन के लिए बड़ी बैठक मंगलवार को अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में सिदगोड़ा सूर्यमंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में 22 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में दिए गए दायित्वों का विस्तारपूर्वक जायजा लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि श्रीराम मंदिर में रामदरबार की मूर्तियों के प्राण-प्रतिष्ठा व विभिन्न आयोजन की सफलता व भव्यता हेतु सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। कमिटी की ओर से शहर के सभी घरों तक आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। प्रभु श्रीराम के नगर भ्रमण में बैंड, डीजे, झांकी, ध्वज समेत आतिशबाजियां भव्यता प्रदान करेंगे। कमिटी ने बताया कि 24 फरवरी को कलश यात्रा में 5 हजार महिलाएं शामिल होंगी। बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हेतु 35 सदस्यीय आचार्यों की टीम समेत संगीतमय श्रीराम कथा में 15 सदस्यों की टीम 21 फरवरी को जमशेदपुर पहुंचेगी।

AD POST

बैठक में शामिल सूर्य मंदिर कमिटी के मुख्य संरक्षक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवार दास ने कहा कि आयोजन में लगे सभी रामभक्तों के समर्पण भाव से कार्यक्रम ऐतिहासिक बनेगा। कहा कि भारत देश को किसी राजनीतिक दल ने नही बनाया, भारत को ऋषि मुनियों ने बनाया। इन्हीं ऋषि मुनियों के कारण भारत की पहचान विश्व गुरु के रूप में थी। आज के आधुनिक युग में आधुनिकता के कारण लोग आध्यत्म से दूर हो गए हैं। आध्यात्म से ऊर्जा का संचार होता है। सूर्य मंदिर कमिटी ने वर्ष 2002 से ही निरंतर धार्मिक आयोजन के साथ लोगों में आध्यात्मिक भावना को बल दिया है। हालिया दिनों पर उन्होंने कहा कि विफ़लता जीवन का हिस्सा है, अनेकों कार्यों में असफलता हाथ लगती है, परंतु घबराने के बजाय हमें अच्छे कार्य अच्छे मन से करते रहना चाहिए। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि फल की चिंता किए बिना हमें अच्छे कर्म करते रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से श्रीराम कथा का श्रवण व अनुष्ठान में शामिल होने का आग्रह किया।

सूर्यमंदिर परिसर में 5 कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। जहाँ एक कुंड में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी धर्मपत्नी के संग प्रतिदिन शामिल होंगे। वहीं, 4 कुंड में 2 जोड़े यज्ञ में शामिल होंगे। कमिटी ने बताया कि 22 से 28 फरवरी तक महायज्ञ में समयानुसार शामिल होने वाले इक्षुक जजमान दंपति सूर्यमंदिर कमिटी से संपर्क कर तिथि को नोट करा सकते हैं। जजमान बनने के लिए 5100 की आहुति तय की गई है, कमिटी की ओर से यज्ञ में शामिल होने हेतु वस्त्र का प्रबंध किया गया है। 29 फ़रवरी को महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम तय किया गया है।

बैठक में मुख्यरूप से अध्यक्ष संजीव सिंह,भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार,चंद्रशेखर मिश्रा,मिथिलेश सिंह यादव,पवन अग्रवाल,गुरदेव सिंह राजा,कमलेश सिंह,भूपेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,योगेश मलहोत्रा,हरि किशोर तिवारी,गुंजन यादव,खेमलाल चौधरी,हलदर नारायन साह,मंटू बनर्जी,मुन्ना अग्रवाल,कुलवंत सिंह बंटी, संजय सिंह,शशि कुमार,विश्वनाथ सरकार,दीपक विश्वास,पुष्पा तिर्की,रूबी झा,नीलू झा,सोनिया साहू,ज्योति अधिकारी,ममता कपूर,सीमा दास,रामदुलारी देवी,सीता सिंह,किरण सिंह,पप्पू मिश्रा,सतबीर सिंह सोमू,प्रेम झा,अमरजीत सिंह राजा,काजू सांडिल्य,श्रीराम प्रसाद,प्रोबिर चटर्जी राणा,दीपक झा,ध्रुव मिश्रा,संतोष ठाकुर,रमेश नाग समेत अन्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More