संवाददाता.जमशेदपुर,11 दिसबंर
जमशेदपुर के सिदगोङा स्थित एसडीएसएम विद्यालय की सभागार में गणित व विज्ञान प्रश्नोŸारी आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य था-विद्यार्थियों में विज्ञान तथा गणित विषयों के प्रति रूझान उत्पन्न कराना एवं विषय को सरलतम बनाना। जिसमें कक्षा षष्ठम् से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता विद्यालय के छह परिवार-सन, मून, ट्री, क्लाउड, माउंटेन तथा फायर के बीच थें। जेनरल राउंड, रेपिड फायर राउंड, वीजुअल राउंड तथा क्ल्यु राउंड आदि से तार्किक प्रश्न कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखा कर बच्चों से पूछे गए। बच्चों के उम्दा प्रदर्शन के आधार पर सन परिवार को विजेता एवं क्लाउड परिवार को उपविजेता घोषित किया गया। उप-प्राचार्या रागिनी सिंह ने बच्चों की तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की बौद्धिक व मानसिक क्षमता को विकसित करने में अहम् भूमिका निभाती है। प्रतियोगिता गणित शिक्षिका अर्पणा राय एवं विज्ञान शिक्षिका मोना खोसला की देख-रेख में संपन्न हुआ। इसका सफल संचालन शिक्षक विकास कुमार सिन्हा ने किया।
Comments are closed.