सुपौल
प्रतापगंज थानाक्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित बांस चौक से गुजरने वाली फोरलेन एन एच 57 पर पहले से खड़ी ट्रक में अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार रात्रि के 11 बजे आर वन फाइव मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सिमराही से फॉरविसगंज की ओर जा रहा था। रास्ते में बांस चौक के समीप पहले से खड़ी ट्रक डीएल 1जी सी5164 में कुहासा के कारण जोड़दार ठोकर मार दी। ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक की परखच्चे उड़ गया और दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो कर वहीं गिर पड़ा। तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने पीएचसी में उपस्थित एम्बुलेंश कर्मी को खबर करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक को कब्जा में लेते हुए दोनों युवक को एम्बुलेंश से पीएचसी प्रतापगंज भेजा गया। जहां उपस्थित डॉक्टर हरिशंकर कुमार ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष श्री केसरी ने बताया कि दोनों युवक के जेब की जांच की गई तो उसके जेब से मोवाईल निकला। जिससे उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एक मृतक 25-26 वर्षीय रौशन मरीक पिता पीताम्बर मरीक तारापुर जिला मुंगेर का रहने वाला है। जो कि टावर में फिटिंग का काम करता है। वहीं घटना की जानकारी दूसरा मृतक सुभाष कुमार के परिजन को भी दिया गया। सूचना मिलते हीं थानाक्षेत्र सौरबाजार गांव पस्तपार वार्ड 10 निवासी मृतक 19 वर्षीय सुभाष कुमार साह के मां, मौसी,बड़ा भाई सुमन कुमार, चाचा रामचन्द्र साह, चाचा मनोज साह व अन्य परिजन के पीएचसी पहुंचते हीं कौहराम मच गया। पीएचसी पहुंचे मृतक की माँ ऊषा देवी ने बताया कि मेरा लड़का सुभाष भागलपुर में रहकर इंटर का पढ़ाई करता था। वह कुछ दिन पूर्व हीं इंटर की परीक्षा देने घर आया हुआ था। रविवार के दिन लगभग 11 बजे किसी काम से मधेपुरा के लिए टेम्पू से निकला था। रात में थाना के द्वारा सूचना मिली कि मेरे बेटा का एक्सीडेंट हो गया। वहीं साथ में मृत दूसरा लड़का को हमलोग नहीं पहचानते हैं। वहीं पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्य करते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया।
Comments are closed.