■ सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखने में सभी करें सहयोगः पुलिस अधीक्षक….
देवघर। महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्यान्य व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी किया गया है। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की संभावित संख्या एवं शिव बारात की झाँकी में अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनकी प्रतिनियुक्ति चार पालियों में की गई है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया गया है कि अपने निर्धारित समय पर वे कर्तव्य पर हर-हाल में उपस्थित रहेंगे एवं विधि व्यवस्था शान्तिपूर्ण एवं नियंत्रित बनाये रखने में सहयोग करेंगे। निर्गत आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वे सेवाभाव से कर्तव्यों का निर्वहण करेंगे। साथ हीं ऐसा मनोभाव बनाये रखेंगे; जिससे किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार का कष्ट न होने पाये।
सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे भ्रमणशील रहकर सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं कतारबद्ध होकर जलार्पण करें। शिव बारात के0के0एन0 स्टेडियम से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, बाजला चौक आदि होते हुए बाबा मंदिर के पूर्व दरवाजा गेट तक जायेगी। इस मार्ग के लिए अलग से दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्गत आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी दण्डाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये जायेंगे तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शिव बारात रूटलाईन में किसी प्रकार की आतिशबाजी न करने का अनुरोध किया गया है। साथ हीं वैसे दृश्य या आकृति के प्रदर्शन की मनाही की गई है; जिससे किसी की धार्मिक भावना को आघात पहुँचाता हो।
शिव बारात के दरम्यान वाहनों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए एवं श्रद्धालुओं सुरक्षा की दृष्टिकोण से पेट्रोलिंग पार्टी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही बाबा मंदिर में प्रभारी पदाधिकारी, बाबा मंदिर सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे एवं मंदिर व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में अपर उपायुक्त श्री चंद्र भूषण सिंह रहेंगे। इसके साथ हीं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरीय प्रभारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक, सी0सी0आर0 देवघर की प्रतिनियुक्ति की गई है। नगर आयुक्त, देवघर को निदेशित किया गया है कि वे शहर में अनवरत जलापूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। इसके साथ हीं वे शहर के साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था करेंगे। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को चिन्ह्ति स्थानों पर ऐंबूलेंस एवं मेडिकल टीम को तैनात रखने को कहा गया है। अग्निशमन दस्ता को भी अपने सारे साज्जों सामान के साथ अलर्ट मोड में रहने का निदेश दिया गया है।
शहर के सभी होटल एवं सराय के मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी हाल में यात्रियों से अनावश्यक किराया न वसूलें। इसके साथ हीं खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने का निदेश सभी होटल मालिकों से की गई है। शिव बारात के रास्ते झाँकी देखने वालों से अपील की गई है कि श्रद्धालु अत्यधिक संख्या में छतों पर चढ़कर झाँकी न देखें। इससे हादसे की संभावना बनी रहती है। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सिंह की ओर से शहरवासियों एवं श्रद्धालुओं से विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण एवं नियंत्रित बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई है।
Comments are closed.