जमशेदपुर -खिदमत ए मिल्लत की तरफ से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन

115

जमशेदपुर की सामाजिक संस्था खिदमत ए मिल्लत की तरफ से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन पुर्णिमा नेत्रालय की टीम शामिल थी इसने लगभग 300 नेत्र जांच चेकअप किया गया जिसमें से तकरीबन 70 आदमियों का पिया बिन पाया गया जिनका ऑपरेशन जिनका ऑपरेशन कल 3 फरवरी को पूर्णिमा नेत्र हॉस्पिटल में करवाया जाएगा स्कैम को कामयाब बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल तमोलिया के टीम शामिल थी और साथ ही साथ के सभी मेंबर्स का भरपूर योगदान रहा मांगो बॉक्सिंग क्लब रोड नंबर 6 कुटकुट डूंगरी में कराया गया था इस कैंप में कुछ एस रब्बानी बताया कि जो काम कर रही है वह काफी सराहनीय है और इस कैंप में तकरीबन हर तबके के लोग शामिल थे संस्थापक मोहम्मद सिराज शरीफ ने बताया कि 15 वा आई चेक अप कैंप है मैं अब तक 300 से अधिक लोगों का फ्री ऑपरेशन क्या चुका है कार्य करते रहेंगे बनाने में कितना टाइम इल्लत की पूरी टीम को सहयोग जाता है इसरार अहमद कैसी मोहम्मद आफताब मोहम्मद आरिफ मतिउर रहमान रहमान अरे लोगों का योगदान था!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More