जमशेदपुर-सबसे ज्यादा उम्र 51 वर्ष के आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने दिया कैंसर पीड़ित को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स
जमशेदपुर ब्लड बैंक में सबसे ज्यादा उम्र के लगभग 51 वर्ष के आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद उम्र 51 साल ने दिया सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(SDP ) अभी तक 50 वर्ष के किसी व्यक्ति ने भी जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स नहीं दे पाया इसका कारण है एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा मैं इस सब पास होकर एक आए कैंसर रोगी जिसका ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव था काफी परेशान थे क्योंकि( o -) ओ नेगेटिव रियर ग्रुप है उनकी जान बचाने में परमात्मा की कृपा से कुछ कर पाया इसलिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं (इसको डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1घंटा लगता है)
Comments are closed.