जमशेदपुरः”प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिना आमंत्रण पत्र के ही होगा चतुर्थ साई ज्योत महोत्सव.कोल्हान के सभी साईं मंदिर कमिटियों के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठकर की जाएगी मंत्रणा.भक्तों को सोशल मीडिया,पोर्टल,न्यूज चैनल और समाचार पत्रों के द्वारा ही आमंत्रित किया जाएगा”.उक्त बातें साई मानवसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीनियर रिटायर्ड डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने जादूगोड़ा रंकणी मंदिर में ट्रस्ट के वनभोज कार्यक्रम में कहीं.श्री उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योत महोत्सव में कोल्हान,रांची,धनबाद और रामगढ़ के साई मंदिर कमेटियों को आमंत्रित किया जाएगा.
ट्रस्ट के संरक्षक सह रिटायर्ड डीएसपी बी.एन.सिन्हा ने कहा कि ट्रस्ट में इस वर्ष प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और प्रसाद वितरण के लिए भी कैटरर को जिम्मेदारी दी जाएगी.उन्होने कहा कि भक्तों के स्वागत के लिए इस वर्ष विशेष इंतजाम होंगें.ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम भाटिया ने कहा कि इस वर्ष जादुगोडा़ से बाबा का ज्योत भारी सजावट और भक्तों की भारी संख्या में आॅडिटोरियम पहुँचें,इसी कामना के साथ आज पहली बैठक जादुगोडा़ में रखी गई है.ट्रस्ट के संरक्षक और साई मंदिर के संस्थापक विजय सिहं ने कहा कि अगली बैठक बिरसानगर के हुरलुंग साई मंदिर में रखी जाएगी,जहाँ सभी साई सेवकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ भी दीं जाएंगी.
कार्यक्रम के दौरान मानवसेवा के लिए ट्रस्ट की सचिव मीना प्रसाद,सचिव रविशंकर केपी,सचिव विनोद राय,सुमन शर्मा और सोनारी साई मंदिर की संस्थापक कुसुम देवी को भी बाबा की चादर देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक पंडित,सोनू सिहं,अमर सिंह,रूपा कौर,संतोष प्रजापति,समीर दास,सुशील अग्रवाल,गुरुशरण सिंह,बलजीत सिंह,गुरुशरण कौर,सोमा दास,अजय प्रधान,कविता प्रधान, भजन गायक आशीष सत्ता आदि ने अहम भूमिका अदा की.
सदस्यों को बाबा की चादर देकर सम्मानित किया गयाजादुगोडा़ में आरती सह वनभोज कार्यक्रम की सफलता के लिए ट्रस्ट द्वारा आज ट्रस्ट के संरक्षक बीएन सिन्हा,विजय सिहं,प्रीतम भाटिया,महिला ईकाई की अध्यक्ष गीता सिहं,कार्यकारी अध्यक्ष मीता चक्रवर्ती,अरूणा भाटिया,मुख्य ईकाई के अध्यक्ष कन्हैया उपाध्याय,सुजीत मिर्धा,शिवकुमार रिंगसिया,मीना प्रसाद,संतोष प्रजापति उनकी पत्नि,समीर दास और उनकी पत्नी,पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा,सुशील अग्रवाल और सुनील पांडेय को सम्मानित किया गया.
Comments are closed.