सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में जल्द ही सबसे शातिर और खतरनाक किरदार, मेडुसा की एंट्री होने वाली है, इस किरदार को निभाया है प्रिया शर्मा ने। प्रिया शर्मा सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के साथ टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं।
‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ अपनी दिलचस्प कहानी और ट्विस्ट के साथ सोनी सब के सबसे चहेते शोज़ में से एक है। इस शो ने दर्शकों को परदे से बांधे रखा है। कौन-सा ट्विस्ट होगा जोकि मेडुसा की एंट्री का कारण बनेगा? मेडुसा की एंट्री किस तरह अलादीन की योजना को प्रभावित करेगी? यह बात तो आगे आने वाले एपिसोड्स से पता चलेगी। फिलहाल के लिये कमर की पेटी बांध लें, क्योंकि मेडुसा हर किसी की जिंदगी में परेशानी खड़ी करने वाली है।
टेलीविजन की दुनिया में अपना डेब्यू करने के बारे में प्रिया कहती हैं, ‘’मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं सोनी सब के साथ अपना डेब्यू कर रही हूं और वह भी उनके सबसे अच्छे शो ‘अलादीन : नाम तो सुना होगा’ में। मैं इतिहास के सबसे मशहूर किरदार को निभाने के लिये बेहद उत्साहित हूं। मेडुसा का किरदार खतरनाक है, जोकि पूरे साम्राज्य का खात्मा करना चाहती है।‘’
प्रिया अपने कॅरियर की शुरुआत नकारात्मक किरदार से कर रही है और इसकी तैयारियां पूरे जोरशोर से चल रही हैं, इस बारे में वह कहती हैं, ‘’मैंने पहले विज्ञापन और शॉर्ट फिल्में की हैं, लेकिन मैं हमेशा से ही नकारात्मक किरदार निभाना चाहती थी, क्योंकि इसमें काफी जटिलताएं होती हैं। मैं हमेशा से सोचती थी कि यह मेरे अंदर है कि मुझे नकारात्मक भूमिका निभाना है, वहीं मुझे कई लोगों ने कहा कि एक निगेटिव, बोल्ड किरदार मुझ पर जंचता है। मैं वाकई बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे डेब्यू के लिये यह मौका मिला। इस भूमिका के लिये तैयारियां चल रही हैं, मैं आमतौर पर आईने के सामने अपनी तैयारी करती हूं और खुद को इस गुस्से और दुष्ट भावों की ट्रेनिंग देती हूं।‘’
आगे प्रिया कहती हैं, ‘’इसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है और मुझे अपने किरदार में ढलने का बेसब्री से इंतजार है। मैं ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ शो देखती आ रही हूं और मैं इस शो के बेहद ही प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने के लिये बेहद उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैंने इस भूमिका के साथ न्याय किया और लोग मेडुसा के रूप में मेरे किरदार को पसंद करेंगे।‘’
Comments are closed.