जमशेदपुर।
परिवहन विभाग के सयुक्त सचिव बृजेन्द हेम्ब्रम आज शहर पहुचे.। उन्होने आज शहर मे चल रहे हेलमेट चैकिंग अभियान की समीक्षा की है। इसके अलावे वे बिष्टुपुर के चार पेट्रोल पंप और जुगसलाई को दो पेट्रोल पंपो का औचक निरीक्षण किया। पंपो के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होने बिना हेलमेट के तेल लेने वालो ग्राहको के साथ वहां मौजूद पंप के कर्मचारियो को फटकार लगाया। वही बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने वाले ग्राहको से जुर्माना वसुला गया।यही नही पेट्रोल पंपो मे प्रदुषण वाले मंशीन नही लगाने के लिए भी पेट्रोल पंप संचालको को फटकार लगाने के साथ साथ मशीन को जल्द से जल्द लगाने की बात कही।
इस सबंध में झारखंड परिवहन विभाग के परिवहन विभाग के सचिव बृजेन्द्र कुमार हेम्ब्रम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा –निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। इसको लेकर प्रत्येक राज्य में दिशा –निर्देश जारी किया गया है। उसी क्रम में इस राज्य में भी इस क्रम में कार्रवाई प्रारभ कर दिया है। उन्होने कहा कि इसके लिए परिवहन विभाग ने गाईड लाईन जारी कर दिया है। उन्होने कहा कि राज्य मे सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ट्राफिक की व्यवस्था के ठीक किया जा रहा है। ताकि राज्य भर 35 प्रतिशत युवाओ की मौत को कैसे रोका जाए। उसी मद्देनजर राज्य भर मे एक बार फिर से हेलमेट चैकिग अभियान शुरुआत कर दी गई है। उन्होने कहा कि हेलमेट चैकिग के अलावे सारे नियमावली को जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर नियम के अनुसार वाहन नही चलाता है तो उस पर कानून के तहत जूर्माना वसुला जाएगा। उन्होने कहा कि इसके अलावे शहर के कई पंपो को भी जाचा गया।
Comments are closed.