कटक के पास मुंबई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी; 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 25 से ज्यादा जख्मी

162
AD POST

कटक. मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ने गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा कटक के पास सलगांव और नेरगुंडी स्टेशन के बीच हुआ। इसमें 25 से ज्यादा जख्मी हुए, 6 लोगों की हालत गंभीर है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घना कोहरा हादसे की वजह हो सकती है।

पूर्व तटीय रेलवे के प्रवक्ता जेपी मिश्रा ने कहा, ‘‘घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेने प्रभावित हुईं। 6 से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग बदलकर नराज स्टेशन की ओर से रवाना किया गया। दुर्घटनाग्रस्त लोकमान्य तिलक भुवनेश्वर जा रही थी।’’

Cuttack Rail Accident के लिए इंडियन रेलवे ने हेल्पलाइन जारी किया है. गुरुवार की सुबह कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में 16 लोगों के घायल होने की खबर है. 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. कटक के लिए 0671-1072, खुर्दा रोड के लिए 0674-1072 नंबर हैं. वहीं, BBS/हेड क्वार्टर ऑफिस के लिए 18003457401/402 और पुरी के लिए 06752-1072 नंबर जारी किया गया है.

AD POST

नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह-सुबह मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक ने एक मालगाड़ी में टक्कर मार दी. घना कोहरा था और पीछे एक मालगाड़ी आ रही थी. इसी दौरान सुबह सात बजे मालगाड़ी का गार्ड वाला डब्बा खड़ी हुई ट्रेन से टकरा गई, इसी वजह से मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन हादसे में 8 कोचों को नुकसान पहुंचा है. पांच कोच पटरी से उतर गई हैं जबकि 3 कोच ट्रैक से हल्की नीचे लुढ़क गई हैं. इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की काफी मदद की और उन्हें उचित इलाज दिलाने में लगे रहे. इसके लिए ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने उनका आभार जताया है. मौके पर पहुंची राहत टीम ने घायल यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. कुछ स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से कटक और भुवनेश्वर पहुंचाया.

घटना के बाद कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया है. 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस, 58132 पुरी-राउरकेला पैसेंजर, 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, 12831 धनबाद-भुवनेश्वर राज्यरानी एक्सप्रेस और 68413 तलचर-पुरी एक्सप्रेस को नरज के रास्ते भेजा रहा है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More