जमशेदपुर।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर तथा गोल्ड लाईन लॉजिस्टिक ,टेल्को एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 19 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक, स्थान: स्वर्गीय शिव प्रसाद प्रसाद साहू स्मृति स्थल जोन नंबर -9, रोड नंबर -5 आर्य समाज मंदिर व स्कूल के नजदीक, बिरसानगर में आयोजित किया गया है ,जो भी मोतियाबिंद के रोगी इस शिविर में चिन्हित होंगे उन्हें ऑपरेशन की तिथि उसी दिन बता दी जाएगी, इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेकर अपने आंखों का जांच कराएं एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया जाए इस को ध्यान में रखते हुए बिरसा नगर ,टेल्को ,बारीडीह बस्ती, प्रेम नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में माइक बजाकर लोगों के बीच पंपलेट देकर प्रचार किया जा रहा है
Comments are closed.