स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सतीश राठौड़ व संजीव कुमार गुप्ता एवं अदाणी के अन्य कर्मचारी सुशील शर्मा, श्रीनिवास व्यास,मल्य बैहरा व दिनेश शर्मा, साथ ही स्थानीय विद्यालय के अध्यापक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के द्वारा स्वागतगीत गाकर अथितियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि अदाणी अक्षय ऊर्जा पार्क के आस पास के गांवों में सामाजिक सरोकार के माध्यम से अदाणी फाउंडेशन के द्वारा कुल 3200 स्वेटरों का वितरण किया जाएगा, जिसमे नेड़ान, रासला, द्वाडा, सनावड़ा, मदासर, माधोपुरा,रावरा एवं अन्य दर्जन भर गांव शामिल है। अदाणी फाउंडेशन के सी.एस.आर. हैड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि आने वाले समय मे कई विकास कार्य किये जायेंगे जिसमे शिक्षा, आरोग्य, आजीविका विकास, बुनियादी निर्माण कार्य से जनहित को फायदा पहुचेगा साथ क्षेत्र का विकास होगा।
Comments are closed.