सुपौल। संतोष कुमार भगत/रवि रौशन कुमार
जिले के अलग अलग प्रखंडों में डीएम और एसपी ने मानव श्रीखला की सफलता को लेकर बैठक की। यहाँ बतादे की गुरुवार को आगामी 19.01.2020 को बनने बाली राज्यव्यापी मानव श्रृखंला की तैयारी में जुटे सभी कर्मियों/पदाधिकारी सभी प्रतिनिधिगण यथा -मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, सदस्य एवं वार्ड सदस्यों के साथ जिलाधिकारी, सुपौल एवं पुलिस अधीक्षक, सुपौल द्वारा संयुक्त रूप से निर्मली व मरौना प्रखंड में बैठक की गई। मद्य निषेद्य, बाल विवाह, व दहेज प्रथा रोकने तथा जल-जीवन-हरियाली अभियान महत्व पर कई बातें व अनुभव साझा की गई। इस माध्यम से आमजनों के मध्य मानव श्रृखंला के सफल क्रियान्वयन के लिए सकारात्मक वातावरण निर्माण हेतु जन प्रतिनिधिगण से अपील की गई।
Comments are closed.