जमशेदपुर।ठंड से राहत पहुंचाने के लिये हर-हर महादेव सेवा संघ की और से कंबल वितरण जारी रखते हुए आज बागूननगर टीओपी मैदान एवं बागूनहातु बी ब्लॉक में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया एवं बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि जीवन में कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की कौन बड़ा या छोटा है , कोई गरीब – आमिर है , कौन स्वर्ण या नहीं है , ना ही फ़र्क़ पड़ता है की कौन पड़ा लिखा या अनपड़ है , लेकिन एक बात से अवश्य फ़र्क़ पड़ता है की कौन मन एवं विचारों से ऊँचा है या छोटा सोचता है । किसी को भी विचारों से और कर्म से निम्न नहीं होना चाहिये। हमारे हाथों में या यह हमारे वश में नहीं है की हम कहाँ , किसके यहाँ जन्म लें , यह ईश्वर के हाथों में है लेकिन क़र्म अपने हाथों में। काले ने कहा की अपने क्रमों में यथा संभव कल्याण को भी स्थान देना चाहिये क्यूँकि नर सेवा ही नारायण सेवा है । उन्होंने ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया।
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बागूनहातु (टीओपी) स्थानीय कमेटी से संदीप कुमार,शिव कुमार सिंह,गोस्वामी जी,अजय गुप्ता,संजय गुप्ता,आशीष गुप्ता,शांतनु सरकार बागूनहातु (बी ब्लॉक) स्थानीय कमेटी से बंदना नामता,पुतल सिंह,ज्योति बेबी,मिनी सिंह,अंजू सिंह,सरिता देवी,बबीता शर्मा साथ ही हर-हर महादेव सेवा संघ के जूगुन पांडे,नवीन तिवारी,प्रिंस सिंह,अभिषेक पांडे,विक्रम ठाकुर,सुमन कुमार,दीपक सिंह,विशाल सिंह,धीरज चौधरी,सचिन शर्मा,सुमित राजभर,राज पासवान,विकी तारवे,राज सिंह,रामा राव एवं अन्य सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा
Comments are closed.