गांव की सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबतक 75 कंबल का वितरण किया जा चुका है
जमशेदपुर। गांव की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बिगत एक सप्ताह से रात्रिकालीन बेला में बागबेड़ा के हर पंचायत, वार्ड में घूम घूम कर ठंड से ठिठुर रहें विकलांग, विधवा,वृद्धा, गरीब गुरुवा, असहाय जरुरतमंद को स्थानीय लोगों के सहयोग से चिन्हित कर उनके बीच जिला परिषद किशोर यादव के सहयोग से आज तक 75 कंबल का वितरण किया जा चुका है।उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि पूरे ठंड तक यह अभियान जारी रहेगा और हर जरुरतमंद तक प्राथमिकता के आधार पर गांव की सरकार पंचायत प्रतिनिधि कंबल पहुंचाने का काम करेगी।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, उप मुखिया सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य राजू शर्मा, युवराज सिंह, अश्वनी उपाध्याय, सचिन पांडे, अनिल कुमार, चतुर्भुज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.