जमशेदपुर -पूर्व सीएम रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा लगाए गए शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों ने किया छतिग्रस्त, भाजपा ने सरयू राय समर्थकों पर लगाया आरोप,
● सांसद के नेतृत्व में जमकर हुआ विरोध, थाने में की गयी लिखित शिकायत
जमशेदपुर।
बर्मामाईस थाना अन्तर्गत ईस्टप्लांट बस्ती के कंचन नगर में अज्ञात असमाजिक तत्वों के द्रारा अटल बिहारी बाजपेयी जी के नाम से बनी समुदायिक बिकास भवन में लगे मुख्यमंत्री ऱघुवर दास और सासंद विधूत वरण महतो के शिलापट्ट तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। वही मुख्यमंत्री के शिलापट टुटने की जानकारी मिलने के बाद स्थानिय सासंद सहित कई भाजपा कार्यकर्ता घटनास्थल पहुंचकर नारे बाजी भी की है। वही इसको लेकर सरयू समर्थको के नाम से अज्ञात के खिलाफ बर्मामाईस थाना में भाजपा जिला अध्यक्ष के द्रारा शिकायत दर्ज कराई गई है। इस सबंध में जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बीते एक सप्ताह से किसी ने किसी रुप में भाजपा कार्यकर्ताओ को सरयू के समर्थको के द्रारा डराया –धमकाया जा रहा है। उसी क्रम में कल जेम्को में एक सड़क मे लगे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के शिलापट्ट को सरयू राय के समर्थको के द्रारा तोड़ दिया गया था।उसके बाद आज अटल बिहारी बाजपेयी जी के नाम से बनी समुदायिक बिकास भवन में मुख्यमंत्री ऱघुवर दास और सासंद विधूत वरण महतो के लगे शिलापट्ट तोड़ा गया। यही नही कई जगहो पर लगे भाजपा के बैनर झंडे को भी नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होने कहा कि पार्टी ने इस मामले को गंभीरता पुर्वक से लिया है और टेल्को और बर्मामाईस थाना में अज्ञात असमाजिक तत्वों के नाम से मामला दर्ज कराया है।और इस मामले को लेकर कल जिले के उपायुक्त और एस एस पी से मिलकर मामले की जानकारी दी जाएगी। और उसके बाद पार्टी आगे की रणनिती बनाएगी।
वही स्थानिय सासंद विधुत वरण महतो ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ऐसे मामले को गंभीरता से ले और ऐसे असमाजिक तत्वों चिह्नीत करते हुए कार्रवाई करे। अन्यथा भारतीय जनता पार्टी ऐसे असमाजिक तत्वो से निपटना बेहत्तर तरीके से जानती है। और उसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगी।
Comments are closed.