बड़ी संख्या में देश के गणमान्य नेता शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे
===================
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसम्बर 2019 को अपराह्न 2 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखण्ड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। श्री सोरेन ने इसे झारखण्ड के नव निर्माण का संकल्प दिवस कहा है। उन्होंने राज्य की सवा तीन करोड़ जनता से यह अपील की कि मोरहाबादी आइये और हम सब इसके साक्षी बनें। श्री सोरेन ने देशभर से आ रहे गणमान्य नेताओं के प्रति भी विनम्रता पूर्वक आभार प्रकट किया है।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने भी राज्य की जनता से इस समारोह में भाग लेने की अपील की हैशपथ ग्रहण समारोह में श्री राहुल गांधी नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती प्रियंका गांधी महासचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्री शरद पवार अध्यक्ष नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, सुश्री ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल, श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान, श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, श्री उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र, श्री शरद यादव पूर्व सांसद राज्यसभा, श्री एम के स्टालिन अध्यक्ष डीएमके, श्री हरिवंश उपसभापति राज्यसभा, श्री कन्हैया कुमार युवा नेता सीपीआई, श्री केसी वेणुगोपाल नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री आरपीएन सिंह झारखंड प्रभारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री उमंग सिंघार नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री टीआर बालू सांसद श्रीमती कनिमोझी सांसद डीएमके, श्री अब्दुल बारी सिद्दकी पूर्व मंत्री बिहार सरकार, श्री हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, श्री निरंजन पटनायक प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा कांग्रेस, श्री शिवानंद तिवारी पूर्व मंत्री बिहार सरकार, श्री जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार, श्री के बैजू श्री राहुल गांधी के पीआरओ , श्री अजय शर्मा, श्री तारिक अनवर पूर्व सांसद श्री राम गोपाल अग्रवाल मंत्री छत्तीसगढ़ श्री विजय भाटिया मंत्री छत्तीसगढ़, श्री अखिलेश सिंह सांसद, श्री अनिल शर्मा पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस बिहार, श्री मैनुल हक विधायक पश्चिम बंगाल, श्री मलय घटक मंत्री पश्चिम बंगाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि इस अवसर के साक्षी बनेंगे।
Comments are closed.